PMRY/प्रधानमंत्री रोजगार योजना
भारत के केंद्र सरकार ने शिक्षित बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार करने का अवसर दिया है इस योजना की सुरुआत 1993 मे किया गया था /इस योजना का मुख्य उदेश लोगों को व्यापर करने के लिए फाइनेंशियल (मौद्रिक) सहायता प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना – विशेषताएं व योग्यता शर्तें
शैक्षणिक योग्यताएं | 8वीं पास |
आयु | 18 से 35 वर्ष के सभी साक्षर लोगों के लिए |
निवास | 3 साल से अधिक उस स्थान का निवासी |
ब्याज़ दर | सामान्य ब्याज़ दर |
डिफॉल्टर | किसी भी राष्ट्रीयकृत फाइनेंशियल संस्थान/ बैंक/ सहकारी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
आरक्षण | दलित (SC/ST), महिलाएं |
पारिवारिक इनकम | लाभार्थी और पत्नी व उसके माता/पिता की कुल इनकम 40,000/माह से अधिक न हो |
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- ड्राइविंग लाइसेंस
- EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
- प्रस्तावित प्रोजेक्ट प्रोफाइल की एक कॉपी
- अनुभव, योग्यता, तथा अन्य सर्टिफिकेट
- जन्मतिथी का प्रमाण (SSC सर्टिफिकेट या स्कूल TC )
- 3 साल के आवास का प्रमाण, राशन कार्ड या अन्य
- MRO (Mandal Revenue Officer) के द्वारा जारी इनकम सर्टिफिकेट
- जाति सर्टिफिकेट (अगर आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं तो)
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री रोजगार( PMRY) योजना के लिए कैसे आवेदन करें
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना( PMRY) की आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद आवदेन फॉर्म डाउनलोड करे और फॉर्म डाउनलोड करने के बाद सही जानकारी उसमें भरे
- उसके बाद फ़ॉर्म सहित सभी दस्तावेज के साथ जिस बैंक मे आप लॉन लेना चाहते है उस बैंक मे जमा करे

PMRY योजना में कवर की जाने वाली प्रोजेक्ट राशि
बिजनस सेक्टर | 2 लाख |
उघोग सेक्टर | 5 लाख |
सर्विस सेक्टर | 5 लाख |
प्रधानमंत्री रोजगार योजना(PMRY) योजना की कुछ विशेषताएं
- यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलने वाली योजना है/
- इस योजना का प्रमुख उदेश्य लघु उद्योग, ग्रामीण और कृषि , विकास करना है /
- मतस पालन, मुर्गी पालन, और बागवानी के क्षेत्रों का विस्तार करना
- लाभार्थी के व्यवसाय के आरंभ के लिए आसान समान मासिक किस्तें (EMI)
प्रधानमंत्री रोजगार योजना(PMRY) योजना से संबंधित सवाल
प्रश्न. PMRY के लिए आवेदन करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
उत्तर: आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए/SC / ST वर्ग के लिए आयु लिमिट 45 वर्ष है।