नरेगा या मनरेगा(Mgnrega) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
नरेगाा या मनरेगा दोनों एक ही है इस योजना की सुरुआत साल 2005 मे किया गया था जिसके अंतर्गत ग्रमीण लोगों को 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है इस योजना का पूरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है अगर इसके बारे मे पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी दी जाय गी
नरेगा(Nrega) orमनरेगा (Mgnrega)महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी क्या है?
यह केंद्र सरकार द्वारा चलिए जाने वाली योजना है जिसकी शुरुआत 2अक्टूबर 2005 मे किया गया था शुरुआत मे इसका नाम नरेगाा था जिसे 31 दिसंबर 2009 मे बदल कर मनरेगा कर दिया गया इस योजना का मुख्य देश के ग्रामीण लोग को रोजगार प्रदान करना है जिससे ग्रामीण लोग बेरोजगार न हो जिससे वह शहर पलायन न करे।
नरेगा या मनरेगा का पूरा नाम क्या है ?
नरेगा का पूरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है और मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना है

मनरेगा जॉब कार्ड के लाभ
- इस योजना से ग्रामीण लोगो को 100 दिनों तक का कार्य मिलता है जिससे ग्रामीण लोग बेरोजगार नहीं होते है
- इस योजन के अंतर्गत परिवार का कोई सदस्य आवदेन करता है आवदेन होने के 15 दिन के अंदर रोजगार प्रदान किया गया गा आगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है
नरेगा(Nrega) जॉब कार्ड सूची कैसे देखे?
अगर आप नरेगा की सुचि मे अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीको को ध्यान पुर्बक पढ़े /
सबसे पहले आप नरेगा की अधिकारी वेबसाइट पर जाय/
आधिकारिक वेबसाइट पर जने के बाद जॉब कार्ड की ऑप्सन पर क्लिक करना होगा जैसा की नीचे दर्शाया गया है

उसके बाद आपके सामने नया पेज खुले गा जिसमे सभी राज्यों के नाम होंगे जैसा की नीचे दिखाया गया है

जैसे ही आपना राज्य पर क्लिक करेगे फिर से नया पेज खुले गा जिसमे आपको बर्ष अपना जिला अपना ब्लॉक और पंचायत भरकर आगे की प्रोसीड पर क्लिक करे

जब आप इस पूरी प्रकिरिया को कर लाते है तो आपके सामने जॉब कार्ड नंबर के सहित नाम का पूरी लिस्ट निकल जायगी इसमे आप अपना नाम देख सकते है।

उसके बाद जॉबकार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुले गा जिसमे आप अपना पूरी जानकारी देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है