dbt agriculture Bihar/farmer registration/
किसान पंजीकरणअगर आप किसान है/तो केंद्र सरकार एवं राज सरकार ने किसान के लिए कई प्रकार की योजना लागु करती रहती है जो किसान पंजीकरणके माध्यम से लाभ ले सकते है हम इस आर्टिकल के माध्यम सेकिसान पंजीकरण के बारे मे पूरी जानकारी देंगे
DBT AGRICULTURE INDIA
भारत सरकार ने किसनो के लिए कई प्रकार की योजना लागु किया है DBT AGRICULTURE उनमे से एक योजना है DBT AGRICULTURE योजना किसानो की छति पूर्ति की पूर्ति करता है /जिसमे DBT AGRICULTURE DEPARTMENT किसानो के लिए पैसा भेजते है /
DBT AGRICULTURE INDIA यह केंद्र की योजना है जिसके राज्य सरकार ने ऑफिसल वेबसाइट जारी किया है, जिसे आप जाकर देख सकते है ,अलग अलग राज्य के द्वारा DBT AGRICULTURE PORTAL जारी किया है उन PORTAL पर आप किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते है, और केन्द्र सरकार की योजनाओ का लाभ ले सकते है /
DBT AGRICULTURE PORTAL BIHAR
बिहार सरकार ने बिहार किसनो के लिए ऑफिस पोर्टल जारी किया ही DBTAGRICULTURE.BIHAR.GOV.IN पर जा कर योजना का लाभ उठा सकते है/

अगर आप खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरूरी है ।
आपके सामने तीन ऑप्शन मौजूद हैं जो इस प्रकार से हैं
- DEMOGRAPHIC + OTP
- DEMOGRAPHIC + BIO-AUTH
- IRIS
आप पहले ऑप्शन का चयन करें, क्योंकि यह सबसे आसान है इस ऑप्शन के तहत आपको बस अपना फिंगरप्रिंट लगाना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण (farmer registration) के ऑप्शन का चयन करना होगा ।

जैसै ही आप पहला ऑप्शन चुनेगे तो आपके सामने नाय ऑप्सन आयेगा जिसमे आधारऑथेंटिकेशन करना होगा । आधार कार्ड संख्या दर्ज करना होगा और आधार कार्ड में मौजूद नाम भी आपको दर्ज करना होगा ।

आधार नंबर डालने के बाद ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करते ही आधार से लिंक मोबइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आगे की प्रकिरिया जारी होगा

आप जैसे ही किसान पंजीकरण पर क्लिक करे गे तो आपके सामने नया किसान पंजीकरण का पेज खुले गा /जिसे आपको सही – सही भरना होगा